CG :- बालोद को धर्म नगरी बनाने के लिए रामबालक दास गांव- गांव में कर रहे हैं श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी का गठन... युवा वर्ग हो रहे हैं शामिल...!!!

CG :- बालोद को धर्म नगरी बनाने के लिए रामबालक दास गांव- गांव में कर रहे हैं श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी का गठन... युवा वर्ग हो रहे हैं शामिल...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़
आज पाटेश्वर संस्कार वाहिनी शाखा सहसपुर तहसील साजा जिला बेमेतरा के तत्वावधान में सुरही नदी राम मंदिर देवकर से हजारों की संख्या में कांवरियों ने कावड़ यात्रा निकाला इस कार्यक्रम में श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संचालक श्री राम बालक दास भी उपस्थित रहे 8 किलोमीटर तक चली इस कावड़ यात्रा का समापन सहसपुर के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में हुआ जहां पर भूत भावन महादेव का श्रावण सोमवार के अवसर पर भक्तों ने जलाभिषेक किया जलाभिषेक के पश्चात सत्संग का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें संत श्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने भारतीय संस्कार वेशभूषा एवं भाषा की रक्षा के लिए सेवा सुरक्षा संस्कार के मूल मंत्र को लेकर श्री जामडी पाटेश्वर धाम के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव में वाहिनी का गठन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक हिंदू पर्व त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने की परंपरा रखी गई है साथ ही दीन दुखियों की सेवा,, वृक्षारोपण,, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए लोगों को सहयोग करना निर्धन कन्या विवाह,, स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसे कार्य भी किए जाते हैं श्री जामडी पाटेश्वर धाम में चल रहे विघटनकारी शक्तियों के द्वारा उपद्रव के संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संत श्री ने कहा कि सत्य का सदा विरोध हुआ है लेकिन विजय सत्य की ही होती है कार्यक्रम के समापन के अवसर पर रंगारंग भगवान शिव की झांकी कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई एवं सभी के लिए फलाहार और भोजन की व्यवस्था भी की गई।
To Top