@छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार के कद्दावर मंत्री टी. एस. सिंहदेव द्वारा पंचायत विभाग से इस्तीफा दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए साहू संघ राजनीतिक प्रकोष्ठ बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि मंत्री टी. एस. सिंहदेव के इस्तीफे से कांग्रेस का अंतर्कलह खुलकर सामने आ चुका है । वर्चस्व की लड़ाई में जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है । मंत्री सिंहदेव ने इस्तीफा देकर अपने ही सरकार को आईना दिखाने का काम किया है । जिस तरीके से टी. एस. बाबा ने अपने 4 पन्नों की इस्तीफा में अपने दर्द को लिखा है इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में जब एक मंत्री की सुनवाई नहीं हो रही है तो आम जनता को कौन सुनेगा । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने आगे कहा कि पंचायत मंत्री के इस्तीफे से यह भी स्पष्ठ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 08 लाख गरीब परिवारों को यह लाभ नही मिल पाया है उसके लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिम्मेदार है । उन्होंने मुख्यमंत्री के पत्र नही मिला बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पूरी दुनिया को इस्तीफे की खबर चल गयी मगर मुख्यमंत्री को इस्तीफा का पत्र नही मिला जिस कारण टी.एस. सिंहदेव को अपना दोबारा त्यागपत्र मुख्यमंत्री को भेजना पड़ा । जनघोषणा समिति के अध्यक्ष होने के नाते सरकार बनाने में मंत्री सिंहदेव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योजना को सही रूप से क्रियान्वयन करने में नाकाम कांग्रेस सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र को पूरा करने में असफल रही है । हद तो तब हो जाती है जब अपने ही विभाग में असहाय मंत्री के अनुमोदन के बिना प्रस्ताव पारित हो जाती है । उन्होंने आगे कहा मंत्री टी.एस. सिंहदेव को स्वास्थ्य मंत्री पद से भी इस्तीफा देकर नये सिरे से अपनी जमीन तलाशनी चाहिये ।