सूरजपुर/भौयथान:- सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र के स्व.नितेश दुबे की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने भैयाथान के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में फल वितरण कर अनुकरणीय पहल कर मिसाल दी है।
भैयाथान के स्व.नितेश दुबे की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके बड़े भाई कमलेश दुबे व उनके मित्रो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में भर्ती मरीज , बीमारी से ग्रषित आर्थिक स्थिति से कमजोर मरीजो से उनकी तबियत की जानकारी ली और फल वितरण कर जल्दी स्वस्थ होने की कामना की व आस पास रहने वाले असहाय ग्राम वासियो को फल वितरण किया गया।
दुबे परिवार के स्व नितेश दुबे के बड़े भाई कमलेश दुबे व परिजनों द्वारा उनकी स्मृतियों को संजोय रखने के लिए उनके प्रत्येक पुण्यतिथि पर ऐसे ही नेक कार्य कर प्रत्येक पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।