@छत्तीसगढ़
एनएसएस बीआईटी दुर्ग के द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगा सत्र का आयोजन किया गया।
सभी को योग के प्रति प्रेरित करने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योग के लाभ को पहुचाने के लिए इस जिला स्तरीय योगा सत्र का आयोजन किया गया था ।यह योगा सत्र सुबह बीआईटी दुर्ग प्रांगण में आयोजित किया गया।इस सत्र में योग प्रशिक्षक की भूमिका में आर्ट ऑफ लिविंग के अनुभवी संकाय, श्री प्रभात कुमार उपस्थित रहे ।
स्वयंसेवको नें बढ़ चढ़ कर इस योग सत्र में भाग ले कर इसका पूर्ण लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में बहुत से योगासन व उसके लाभ बताये गये जिससे कि हमारा शरीर तंदुरुस्त रहे और साथ ही साथ हमारा मस्तिष्क भी एकाग्र रहे जिसका लाभ हमे अपने विद्यार्थी जीवन मे मिले।
योग का यह लाभ केवल बीआईटी दुर्ग के स्वयंसेवको तक सीमित नही रहा। जिले के अन्य तकनीकी संस्थानों से भी स्वयंसेवको ने इस विशेष सत्र में भाग लिया और ।
विश्व योगा दिवस के इस अवसर पर ऑनलाइन योगासन प्रतोयोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अत्यधिक कुशल आसन कर प्रस्तुति दी। इसके साथ साथ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे स्वयंसेवकों ने योग के महत्व को अपनी रचनात्मक कला के माध्यम से दर्शाया।
यह कार्यक्रम एनएसएस बीआईटी दुर्ग के कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ. शबाना नाज़ सिद्दीकी के निर्देशन में , तथा डाॅ. अरुण अरोरा (संचालक, बीआईटी, दुर्ग), डाॅ. एम के गुप्ता (प्रचार्य बीआईटी, दुर्ग) के सहयोग से
किया गया। स्वयंसेवक शाश्वत, आशी, अमन, अंशिता,कमल , हर्ष, अरिन,मान्या,श्रेया,नमन,गमक,
जसदिप ,लितेश, अंकित, पलक, ऋषभ ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु कार्य किया।