नक्सल प्रभावित कांकेर जिला में एक शिक्षिका के घर में घूसकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। घटना के बाद पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी युवक से बचते हुए किसी तरह उसे कमरे में बंद कर दिया था। जिसके बाद परिवार वालों के साथ इस घटना की पुलिस में FIR कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पूरा घटनाक्रम कांकेर जिला के पखांजूर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पंखाजुर क्षेत्र के शासकीय स्कूल में महिला शिक्षक की पदस्थापना है। 36 वर्षीय महिला शिक्षक का पति बीमार होने के कारण वह अपने गृह ग्राम में ही रहता था, जबकि शिक्षिका कांकेर में अकेली रहकर स्कूल में नौकरी कर रही थी। पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि नगर पंचायत का कर्मचारी आशीष सरकार उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था।
25 अप्रैल को जब वह घर पर अकेली थी, तब आशीष उसके घर पहुंचा। उसने घर में पहुंचते ही महिला शिक्षिका से अपने प्रेम का इजहार करते हुए जबरजस्ती करने लगा। शिक्षिका ने जब इस बात का विरोध किया तो उसने शिक्षिका को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथे रेप की वारदात को अंजाम दे बैठा। पीड़ित शिक्षका ने बताया कि घटना के बाद किसी तरह आरोपी से बचकर उसने आशीष को कमरे में बाहर से बंद कर वहां से भाग गयी।
घटना से डरी शिक्षिका ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद शिक्षिका का पति और उसके परिजन मौके पर पहुंचे । इसके बाद कमरे से आरोपी को कमरे से बाहर निकाला गया। घटना के बाद लोक लाज के डर से महिला शिक्षिका ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नही कराई थी। लेकिन परिवार वालो के कहने पर आरोपी को सजा दिलाने के लिए पीड़िता ने इस घटना के 8 दिन बाद मामले की शिकायत पंखाजूर थाना में दर्ज कराई हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और SC/ST एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।