CG रघुनाथनगर, बलरामपुर जिला अंतर्गत रघुनाथ नगर रेंज के अंतर्गत तेंदूपत्ता समिति में विगत 16 - 17 मई को तेंदूपत्ता अवैध तरीके से तोड़ने का मामला, विडियो में सांसद प्रतिनिधि ने गंभीर आरोप लगाया गया है

CG रघुनाथनगर, बलरामपुर जिला अंतर्गत रघुनाथ नगर रेंज के अंतर्गत तेंदूपत्ता समिति में विगत 16 - 17 मई को तेंदूपत्ता अवैध तरीके से तोड़ने का मामला, विडियो में सांसद प्रतिनिधि ने गंभीर आरोप लगाया गया है


 रघुनाथनगर, बलरामपुर जिला अंतर्गत रघुनाथ नगर रेंज के अंतर्गत रघुनाथ नगर तेंदूपत्ता समिति में विगत 16 - 17 मई को तेंदूपत्ता अवैध तरीके से तोड़ने का मामला सामने आया है। जहां पर कुछ लोगों ने इस अवैध तेंदूपत्ता तोड़वाय जाने को लेकर कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया है। बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता अभी रक्षक के द्वारा यह कार्य करवाया गया है। जोकि तेंदूपत्ता फड़ बंद होने के उपरांत अवैध तरीके से मोटी कमाई करने के चक्कर में तेंदूपत्ता फड़ अभीरक्षक ने तेंदूपत्ता तोड़ पाया पाया गया। जहां पर कुछ लोगों ने घोर आपत्ति जताया है। अभीरक्षक के द्वारा वास्तविक मानक दर से कम दर पर 250 रुपए प्रति सैकड़ा की दर से करवाया गया है। रघुनाथनगर क्षेत्र के वन मंडल रेंज से आए कार्रवाई करते हुए तेंदूपत्ता को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही करके पंचनामा बनाकर पुनः तेंदूपत्ता प्रबंधक को सौंप दिया गया है। इस कार्यवाही में सुपुर्दनामा बनाकर 48 तेंदूपत्ता संग्राहकों की मुखिया के नाम से ले लिया गया है। वहीं कुछ तेंदूपत्ता संग्राहकों ने इस कार्यवाही से भयभीत होकर तेंदूपत्ता फड़ पर छोड़कर भागने का भी जानकारी मिली है।

To Top