सूरजपुर/प्रतापपुर:पारंपरिक आदिवासी महासभा संय्युंग- बु- गण्डवाना के बहु चर्चित कार्ययोजना " आर्थिक गण्ड व्यवस्था " का राष्ट्रीय अधिवेशन व राष्ट्रीय प्रशिक्षण समर कैंप पाँच दिवसीय आवासीय, दिनांक 18 से 22 म ई 2022 को स्थान - आश्रम पद्मश्री माता राजमोहनी देवी, सरनापारा खोरमा, प्रतापपुर, जिला सूरजपुर ( छत्तीसगढ़ ) में आयोजित किया गया है, जिसमें देश भर से चयनित विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनरों का आगमन हो रहा है। 15- 20 राज्यों से आदिवासी समाज प्रमुखों की हजारों की संख्या में उपस्थिति का अनुमान है। इस समर कैंप में आदिवासी समुदाय के सदस्यों का आर्थिक विकास, उद्योग, व्यापार, कौशल विकास, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, ट्राईबल लोकव्यवहार, आदि के साथ साथ, गण्ड व्यवस्था, ट्राईबल कल्चर, सांस्कृतिक पहचान, संवैधानिक हक अधिकारों के बारे में बताया जायेगा। गुड़ी ग्राम व्यवस्था, गढ़ व्यवस्था, कोट व्यवस्था, कोर व्यवस्था, संय्युंग- बु- व्यवस्था आदि के विषय में विस्तृत ट्रेनिंग दिया जायेगा। साथ ही आर्थिक गण्ड व्यवस्था के तहत् हर आदिवासी ब्लाकों व जिलों में Tribal Resource Center (TRC Super Bazar, TRC Super Trading, TRC Super Community Center ) आदि की स्थापना कैसे करना है, इसकी संपूर्ण कार्ययोजनाओं का विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेगा।*
*यह संपूर्ण कार्यक्रम सांस्कृतिक रेला पाटा की संगीतमय धुन में संपन्न होगा।।*
*पांच दिवसीय व्यवस्था शुल्क प्रति प्रतिभागी 1000/- एक हजार रूपये निर्धारित किया गया है, जिसे कार्यक्रम स्थल में पंजीयन के समय जमा करना अनिवार्य है।*
*आयोजक मंडल द्वारा अपील किया गया गया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर समाज एवं स्वयं को सशक्त करें। सेवा जोहार* *कार्यक्रम स्थल का लोकेशन* Mata Rajmohini devi Asharam (Tribal Training Center)
https://maps.app.goo.gl/amFuDaqSiep5zQ2d9
✍️ *जीवन सांडिल्य