सुरही पाठ ग्राम उत्थान समिति जेपरा के अध्यक्ष श्री नारद राम कांगे ,कार्यवाहक अध्यश श्री दीपक राय और मार्गदर्शक श्री हरवंश मिरी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजों में ग्राम जेपरा सहित आसपास के ग्रामों के विद्यार्थियों जिन्होंने सफलता हासिल किया है उन सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अध्यक्ष ने कहा है कि विद्यार्थियों ने आज 10वीं और 12 वीं उत्तीर्ण कर शिक्षा के। पड़ाव को पार किया है, जो उनकी और उनके परिवार और शिक्षकों के।मेहनत और लगन का परिणाम है। कार्यवाहक अध्यक्ष श्री दीपक राय ने कहा कि जेपरा शिक्षा हब के नाम से सन 1958 से जाना जाता है जहाँ नदी उस पार क्षेत्र में एक मात्र हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित थी और आज भी है जहाँ के छात्र-छात्राओं ने और आसपास के स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर मान बढ़ाये हैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। मार्गदर्शक हरवंश मिरी ने कहा है कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरूजनों और माता-पिता अर्थात परिजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, साल भर बच्चे और परिजन के साथ शिक्षक आज के दिन के लिए तैयारी करते हैं और जब उनके तैयारी के अनुकूल परिणाम आता है तोउनके खुशी का ठिकाना नही रहता और आने वाले साल और कड़ी मेहनत करते है और सफलता अर्जित करते हैं , सफल सभी विद्यार्थियों को , उनके।माता पिता के साथ सभी गुरुजनों के।प्रति आभार व्यक्त करते हुए सफलता पर बधाई एवं शुभकामना दिया है।
संयुक्त रूप से अध्यक्ष ,कार्यवाहक अध्यक्ष और मार्गदर्शक ने कहा है जो विद्यार्थी असफल हुए हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और सफलता के लिए और प्रयास करना चाहिए, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी ।