नासिक के पास LTT-जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा...l

नासिक के पास LTT-जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा...l

महाराष्ट्र  -

 

में नासिक के पास रविवार को एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ के मुताबिक रविवार ( 03 अप्रैल) को लगभग दोपहर 3.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना के तुरंत बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है।

To Top