@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
गैर राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एंव संभाग प्रवक्ता अनुराग तिवारी के उपस्थिति में के नेतृत्व में कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा है! ज्ञापन के माध्यम से माँग किया गया कि सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय - राजीव गांधी शा. स्ना. महाविद्यालय (पी जी कॉलेज) अंबिकापुर है जिसमे तीन हज़ार से भी ज्यादा छात्र अध्ययन करते हैं ! महाविद्यालय के कुछ कमरो के छत झड़ने लगा है.. जिससे छड़ दिखने लगा है, दीवारों में कई जगह दरारे पड़ चुकी है, छज्जे टूट कर गिरने के स्थिति मे है! शीपेज जैसी समस्या उत्पन्न होती है! भवन की स्थिति जर्जर होने से अप्रिय घटना घटित होने की संभावना है, इसलिए छात्र- छात्राओ की सुरक्षा की ओर ध्यान आकर्षण करते हुए भवन को दुरुस्त करने का तत्काल निर्णय लिया जाना अति आवश्यक है।
क्योंकि महाविद्यालय मे भारी संख्या मे छात्र आते हैं, और अगर अप्रिय घटना होती है, तो उसकी भरपाई शासन के वश में भी नहीं है! इसलिए आजाद सेवा संघ माँग करता है कि तत्काल भवन दुरुस्त किया जाए! ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश सचिव रचित मिश्रा, सरगुजा संभाग प्रवक्ता अनुराग तिवारी जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, महासचिव गणेश मिश्रा, विकास, लखन, पंकज आदि महाविद्यालयीन छात्र छात्राये उपस्थित रहे।