CG राजनादगाँव - योगेंद्र दास वैष्णव पूर्व जनपद सदस्य ने जानकारी दिया कि मलपुरी वासी द्वारा गदहा सवारी शीतला माई के मूर्ति की..!!

CG राजनादगाँव - योगेंद्र दास वैष्णव पूर्व जनपद सदस्य ने जानकारी दिया कि मलपुरी वासी द्वारा गदहा सवारी शीतला माई के मूर्ति की..!!

 


गदहा करे सवारी शीतला माई  वैष्णव                          राजनादगाँव समीपस्थल ग्राम मलपुरी में समस्त ग्रामवासी नवरात्रि पर्व पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है योगेंद्र दास वैष्णव पूर्व जनपद सदस्य ने जानकारी दिया कि  मलपुरी वासी द्वारा गदहा सवारी शीतला माई के मूर्ति की स्थापना रामाअवतार मंडावी प्रदान किया गया शीतला मंदिर मलपुरी में किया गया है और ग्राम में नौ दिन तक बिना तेल के सब्जी बनाकर लोक सेवन कर रहे हैं गांव के सुख समृद्धि वैभव के लिए तथा माता रानी के किसी पर प्रकोप ना हो इस कारण गांव में निर्णय लिया गया जिसका पालन प्रत्येक ग्राम वासी कर रहे तथा जोत जवारा शीतला माई में जल रहा है प्रत्येक दिन सेवा भजन मंडली सुरगी धामनसरा भोथीपर खुर्द नयापारा मुड़पार मलपुरी अन्य ग्रामों के सेवा भजन मंडली निशदिन सेवा भजन कर रहे है



To Top