देशभर में बढ़ती तेल की कीमतों (Fuel Prices) ने आम लोगों में कोहराम मचा रखा है. दिल्ली-मुंबई समेत देश के तमाम शहरों में आज पेट्रोल और डीजल फिर से महंगा हो गया है. लेकिन बात इतनी ही नहीं है, पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ सीएनजी के दाम में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ईंधन के दाम बढ़ने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में कैब (Cab) से सफर करना भी महंगा हो गया है. इसके अलावा कई कैब चालकों ने सीएनजी की खपत में कटौती करने के लिए गाड़ियों में एसी नहीं चला रहे हैं और अगर चला रहे हैं तो 2 रुपये प्रति किलोमीटर या 50 रुपये प्रति राइड के हिसाब से चार्ज कर रहे हैं. बता दें कि अलग-अलग कैब ड्राइवर (Cab Driver) अपने-अपने हिसाब से एसी चलाने के लिए एक्स्ट्रा पैसे ले रहे हैं.