"नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद कराना गैरकानूनी" : दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम मेयर के आदेश पर तृणमूल नेता

"नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद कराना गैरकानूनी" : दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम मेयर के आदेश पर तृणमूल नेता




दक्षिण दिल्‍ली में हिंदू पर्व नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को जबरन बंद कराना पूरी तरह से गैरकानूनी है. तृणमूल कांग्रेस के एक प्रवक्‍ता ने दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम के कमिश्‍नर को लिखे लेटर में यह बात कही है. लेटर ने उन्‍होंने कहा कि तुरंत सर्कुलर जारी होना चाहिए कि मीट की दुकानों पर लगा प्रतिबंध गैरकानूनी है. गौरतलब है कि यह विवाद तब शुरू हुआ था जब दक्षिण दिल्‍ली के महापौर मुकेश सूर्यान ने ऐलान किया था कि उनके नगरीय निकाय के अंतर्गत आने वाले मीट की दुकानें नवरात्रि पर्व के दौरान बंद रहनी चाहिए. कई लोगों ने इस कदम को अनुचित और यहां तक की सांप्रदायिक करार दिया था. टीएमसी प्रवक्‍ता साकेत गोखले ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा, 'दक्षिण दिल्‍ली मीट प्रतिबंध के संबंध में: दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम के कमिश्‍नर को लेटर लिखा है. मीट की दुकानों पर प्रतिबंध अवैध होने की घोषणा करते हुए तत्‍काल एक सर्कुलर जारी करने की मांग की है.'



To Top