OMG - 'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर थिरकीं महिला IAS, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल (देखे विडियो)

OMG - 'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर थिरकीं महिला IAS, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल (देखे विडियो)



केरल- आज के समय सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन चुका है, जहां आम पब्लिक से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज तक धमाल मचाते नजर आते हैं. यहां कभी रातों रात वायरल हुआ किसी का वीडियो अगले ही पल उस शख्स को सभी की नजरों में ले आता है, तो कभी एक तस्वीर सारी सुर्खियां बटोर लेती है. इसी तरह एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें केरल की एक आईएएस अधिकारी छात्रों संग डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं.




To Top