@राजनांदगांव
समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जब बड़ी जिम्मेदारी कंधे पर सवार होती है ताे संघर्षों का सामना,राह में रुकावटें बनना सहज है| परंतु वही आपको जीवन वृहद प्रबंधन का गुण भी सिखाती है| रक्तदान के क्षेत्र में पंजीकृत संस्था "सत्यम ब्लड ग्रुप जोशीलमती" द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एवं रक्तवीर, रक्तमित्र, रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक संस्थाओ के ससम्मान मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था l सम्मान की इस कड़ी मे "प्रयास रक्तदाता समुह बालोद" के संयोजक रूपेश साहू,सक्रिय सदस्य पंकज साहू, निखिल पाण्डेय, हिरदे साहू जी का सम्मान हुआ,l
सम्मान समारोह मे रक्तमित्र फनेन्द्र जैन,राज अतरिया, यूनुस अजनबी , गुलशन पटेल, वासुदेव राव,चित्रांगन साहू, नागेश यदु, , सूरज साहू अंतरा रक्तवीरांगना उपस्थित रहे जिन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का हौसला अफजाई किया l