CG :- धनेंद्र साहू के समक्ष पचास से अधिक महिलाओंं एवं युवाओं ने कांग्रेस में किया प्रवेश...-

CG :- धनेंद्र साहू के समक्ष पचास से अधिक महिलाओंं एवं युवाओं ने कांग्रेस में किया प्रवेश...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@अभनपुर
आज सद्भावना कुटी अभनपुर में सीनियर विधायक पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू के समक्ष उनके द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे चहुमुखी विकास उनकी मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव व कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कैलाश गृहतलहरे एवं नरेंद्र बारले के नेतृत्व में करीब 40 युवाओं एवं नायक बांधा की दर्जनों महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया, कांग्रेस प्रवेश करने वाले में कैलाश गृहतलहरे ,अमन गृहतलहरे, खोमेश बारले ,आकाश नवरंगे यशवंत पटेल,राजा बारले, आशीष टंडन,सागर बारले, गिरधारी कोसरे,गौकरण बारले, अभिषेख गृहतलहरे,साहिल गृहतलहरे, टिकेश ध्रुव, यसवंत सोनी,जशवंत सोनी,आदित्य टंडन,कौशल गृहतलहरे, नरेंद्र बारले, अमन टंडन,सत्यम बारले, दिलीप पटेल,कृष्णा सोनवानी,गणेश्वर साहू,नीलेश भारती,गन्नू साहू,लुकेश्वर बारले, सूरज कुमार,अजित,छन्नू लाल साहू,भूपेंद्र सीवरे, सोनू साहू प्रदीप,गायकवाड़,आकाश जोशी,परमेश्वर साहू,योगेंद्र गृहतलहरे उमा साहू, जगौतीन तारक ,धान बाई साहू , मोहनी सेन , रानी सेन, संतोषी विश्वकर्मा, बिरझा तारक, सरोज तारक, एवं सावित्री यादव शामिल है। सभी का श्री साहू ने पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने एवं कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
To Top