vhj

vhj

शशि रंजन सिंह

आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से ग्रसित है ग्राम पंचायत अनरोखा।



जरही--सुरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान का एक ऐसा गांव है जहां के लोग आज भी ग्राम मूलभूत सुविधा सड़क, पानी, पेंशन, राशनकार्ड जैसे अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहे हैं। आलम यह है कि यहां पर निवासरत ग्रामीणों की सुध लेने तक कोई नही पहुँचता। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के नाम पर केवल तमगा दिया गया है। महानगर भले ही चांद पर पहुंच गए हों, मगर छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिला के जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत अनरोख है जहाँ निवासरत ग्रामीणों के लिए किसी भी प्रकार का मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं इस ग्राम पंचायत में हर काम आपको कागजों में पूरे मिकेंगे लेकिन धरातल पर जाने के बाद पता चलेगा कि वास्तव में ग्राम पंचायत अनरोखा में मूलभूत सुविधाएं है ही नहीं जिससे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की आवश्यकता की पूर्ति हो ग्राम पंचायत अनरोखा में ग्राम पंचायत सचिव लगभग 15 वर्षों से अधिक हो गया है कार्य पर रहते फिर भी ग्राम पंचायत अनरोखा की वास्तविक स्थिति दयनीय है जहाँ न तो पीने के लिए हैंडपंप है, न रोड़ का निर्माण सही से हुआ है, न ग्रामीणों को पेंशन मिल पा रहा है, न तो सौचालय निर्माण का पैसा दिया गया है हितग्राहियों को न ही मजदूरों को मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है न ही हितग्राहियों के राशनकार्ड बन रहा है न ही बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल का भवन है और तो और ग्राम पंचायत अनरोखा में ग्राम पंचायत का भवन है जहाँ किसी प्रकार की बैठक किया जा सके जो पंचायत भवन था आज जर्जर है ताला लगा हुआ है जहाँ सरपंच किसी का सुनता नही और ग्राम पंचायत सचिव कार्य स्थल पर कभी दिखते नहीं जहा सचिव मनोज शर्मा और सरपंच होरीलाल अगरिया के मनमानी से ग्रामीण आज भी पानी, सड़क जैसी अन्य मूलभूत सुविधा को तरस रही है।


दयनीय दशा

आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं और सरपंच- सचिव की लापरवाही का दंश झेलते ग्राम पंचायत के लोग सुरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अनरोखा में हजारों ग्रामीण निवास करते हैं यहां इनके लिए सड़क, पेयजल, पेंशन, राशन कार्ड आदि जैसी मूलभूत सुविधा आज भी जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध नही है। कहने को तो प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार विकास की धारा बहाने का बात करते हैं लेकिन नजारा देखना हो तो ग्राम पंचायत अनरोखा एक बार जाकर सच्चाई जरूर देख सकते हैं।


ग्राम पंचायत में पंचायत भवन ही नहीं पूर्व में बना पंचायत भवन है जर्जर--     


ग्राम पंचायत अनरोखा में किसी भी कार्य् के लिए बैठक करना हो, ग्राम सभा करना हो तो बैठक करनेेे के लिए पंचायत भवन ही नहीं है पूर्व में बना पंचायत भवन आज जर्जर हो चुका है जिसमें ताला लगाकर छोड़़ दिया गय है जिसकी मरम्मत कार्य आज तक नहीं कराया गया जो बैठने लायक ही नहीं है कभी भी पंचायत भवन का जर्जर बिल्डिंग गिर सकता है जिससे कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है।


हैंडपंप है नहीं अगर कही है तो मरम्मत नहीं---


ग्राम पंचायत अनरोखा में जरूरत के जगह पर हेडपंप ही नहीं है अगर कहीं है तो उस हेडपंप का मरम्मत ही नहीं कराया गया है जिसमें ग्रामीण लोगों को पानी पीने जैसी गंभीर समस्या बना हुआ है जहाँ पर पानी से नहाना धोना, बर्तन माजना, बच्चों को नहलाना का समस्य है और गर्मी के दिनों में पीने के पानी की काफी दिक्कत होती है ग्रामीणों का मानना है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के द्वारा इस सम्बंध में निराकरण के लिए कोई चर्चा नहीं की जाती है नहीं कोई समाधान निकलता है तो हम जाएं तो जाएं कहां इसलिए हम मजबूर होकर इस तरह से जी रहे हैं।


ग्राम पंचायत में बना स्कूल भवन जर्जर कभी भी हो सकती है कोई घटना--


ग्राम पंचायत भवन में बना पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है जो कभी भी छत गिर सकता है जो बच्चों के पढ़ने लायक नहीं है जिसकी स्कूल शिक्षकों के द्वारा संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई लेकिन आज तक उस भवन का मरम्मत नहीं कराया गया है जिसके कारण मासूम बच्चे आज ग्राम पंचायत में बने छोटे से सामुदायिक भवन में पढ़ने के लिए मजबूर है साथ ही यह कहा जाना गलत नहीं होगा जो ग्राम पंचायत अनरोखा में बने अधिकतर शासकीय भवन जर्जर हो चुके हैं जिसकी छत अभी भी गिर सकती है और अप्रिय घटना घटित हो सकती है जो कि किसी भी प्रकार के कार्य के उपयोग में लाया जाना सही नहीं होगा।


हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है पेंशन राशन कार्ड और शौचालय निर्माण का पैसा---


सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अनरोखा में बुजुर्गों को पेंशन जैसी सुविधा नहीं मिल रही है किसी बुजुर्ग का पेंशन ही नहीं बना है किसी का बना है तो कई महीनों तक मिलता ही नहीं राशन कार्ड के लिए ग्रामीण भटक रहे हैं इधर से उधर उनका राशन कार्ड ही नहीं बन रहा है ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने अनेकों शौचालय लेकिन आज तक उन हितग्राहियों को आज तक पैसा नहीं दिलाया गया ग्राम पंचायत के द्वारा जिन्होंने खुद शौचालय का निर्माण कराया वही कई तरह के मजदूरी किए हुए ग्रामीण ऐसे पड़े हुए हैं जिनको आज तक उनकी मजदूरी का पैसा ही नहीं दिया गया ग्राम पंचायत के सचिव मनोज शर्मा सरपंच होरीलाल अगरिया के द्वारा वही मजदूरी का क्या पैसा मजदूरों के द्वारा जब सरपंच सचिव से मांगा जाता है तो सरपंच सचिव के द्वारा मजदूरों को डराया धमकाया जाता है। 


इन सभी समस्याओं का जानकारी आज ग्राम पंचायत अनरोखा में जनपद सदस्य अनुज राजवाडे के द्वारा शिविर लगाकर पंचायत की समस्या का जायजा लिया जिसमें गांव में कुछ मूलभूत सुविधाएं से पब्लिक वंचित है जैसे कि स्वच्छता मिशन के तहत की ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण पूरा नही हुआ है और सचिव सरपंच के द्वारा भुगतान नहीं किया गया है और कुछ बुजुर्ग हैं जिनका वृद्धा पेंशन नहीं आ रहा है और सचिव के द्वारा कई बार आवेदन जमा कराया गया लेकिन इसका अभी तक किसी प्रकार का कोई निराकरण नहीं किया गया पंचायत स्तर पर नल खराब पड़े हुए हैं जिसको बार-बार सरपंच और सचिव को अवगत कराने के बावजूद भी आज तक नहीं सुधर पाया कुछ मजदूरों ने कुंवा निर्माण सेठ निर्माण गौठान में कुछ काम किए हैं उनका भी भुगतान अभी तक सचिव के द्वारा नहीं कराया गया जिसमें आम मजदूर काफी परेशान है यह सारा समस्या को जनपद सदस्य में राजवाडे के द्वारा सुना गया और लोगों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द इसका निराकरण कराया जाएगा और इसी बीच प्राथमिक शाला अनोखा का निरीक्षण किया गया जहां पर पाया गया कि प्राथमिक शाला भवन जर्जर है इसका पूर्व में आवेदन बीईओ को दिया गया है लेकिन आज तक कोई उचित पहल नहीं हुआ जिसके कारण से प्राथमिक शाला स्कूल के बच्चे लोगों की पढ़ाई सामुदायिक भवन में करवाया जा रहा है।

To Top