@पदमपुर
पदमपुर क्षेत्र के 4 जे जे में स्थित सहकारी समिती ( सोसायटी ) के कार्मिकों पर खाद बंटवारे में पक्षपात करने का आरोप स्थानीय किसान द्वारा लगाया गया है। जिले में पिछले कुछ समय से उर्वरा खाद यूरिया और डी ए पी की भारी किल्लत है, जिसके चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की जरूरत के अनुसार खाद आपूर्ति का काम संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थानीय सहकारी समितियों को सौंपा गया है। अब इन सहकारी समितियों के कार्मिकों द्वारा खाद का किसानों के बीच जायज बंटवारा ना करने को ले कर आरोप लग रहें हैं। 4 जे जे के किसान आशु चावला ने आरोप लगाया है कि 4 जे जे सहकारी समिति में कार्यरत डिंपल मिगलानी नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेतों को अधिक खाद उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसके चलते हम जैसे जरूरतमंदों को खाद मिल नहीं पा रही है। आशु ने बताया की समिति में खाद का काफी मात्रा में स्टॉक पड़ा है उसके बावजूद वो खाद नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने निजी जानकारों को ये खाद उपलब्ध करवानी है। ऐसे में संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर जरूरतमंद किसानों के साथ हो रही इस ना इंसाफी की ओर ध्यान देना चाहिए।