जरही:-एस .ई .सी. एल. कंपनी स्तर में प्रतिवर्ष सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा मनाया जाता है Iइसी के तहत प्रत्येक कॉलरियो में समिति गठन कर खदानों का निरीक्षण कराया जाता है Iइसी के तहत एसईसीएल भटगांव एरिया के अंतर्गत आने वाले सह क्षेत्र कल्याणी के शिवानी कोयला खदान का अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए कामगारों को खदान सुरक्षा के संदर्भ में प्रश्न उत्तर किएI
उचित सुरक्षा के साथ कार्य करने की समझाइश दीI खदानों के निरीक्षण करने से पहले निरीक्षण में पहुंचे एरिया सेफ्टी ऑफिसर विश्रामपुर एरिया सुनील हर्ष, सब एरिया मैनेजर कुमदा, कॉलरी मैनेजर बलरामपुर अमर पटेल ,मैनेजर कुंडा राजेश वर्मा, बी टोप्पो डब्ल्यू आई इलेक्ट्रिकल गायत्री माइंस, एरिया सेफ्टी ऑफिसर अजय कुमार सिंह, कामगार निरीक्षक एस एस तिवारी, खनन सर्वेयर वाई एन गौतम ,वेंटिलेशन अधिकारी वीके सिंह ,इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के सक्सेना और क्षेत्रीय प्रबंधक कल्याण के क्षेत्र पी राय, खान प्रबंधक शिवानी भूमिगत खदान प्रमोद कुमार, खान अभियंता शिवानी भूमिगत खदान अविनाश कुमापर, सुरक्षा अधिकारी शिवानी भूमिगत खदान मो. नजीम , ट्रेनी अभिषेक सिंह बघेल, शिवम गौतम व सभी श्रमिक संगठन के क्षेत्रीय सीसी भटगांव क्षेत्र आदि का सम्मान स्वागत किया गयाI
सभी श्रम संगठन के पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया I खदान के सभी स्थान का निरीक्षण के संदर्भ में वार्ता किए, वार्ता के पश्चात वेंटिलेशन फैन सब स्टेशन का निरीक्षण किए खदान के सुरक्षा उपकरण की जांच किएI सुरक्षा के संदर्भ में विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई I सुरक्षा के साथ उत्पादन को आगे बढ़ाना उपाय बताया गयाI
शिवानी खदान में खान सुरक्षा की समझाईस दी गयीI
March 02, 2022
Tags
Share to other apps