सूरजपुर/जरही:-- यूक्रेन में लगातार भीषण जंग जारी है. जिसके बीच भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने बड़ा अभियान भी चलाया हुआ है जिसके चलते लगातार यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वतन वापसी का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाले सुरजपुर जिला के नगर पंचायत जरही में यूक्रेन से जरही बी टाइप कालोनी निवासी माधवी पांडेय पिता मनोज पांडेय वापस नगर पंचायत जरही लौटी हैं। आपको बता दें कि छात्रा माधवी पांडेय पिता मनोज पांडेय पिछले चार सालों से यूक्रेन के शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।
यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस की छात्रा ने वहां की तबाही का जो मंजर देखा वह अपने घर नगर पंचायत जरही आने पर बयां किया लेकिन वही वतन वापसी पर भारत सरकार की सराहना की।
घर पहुंच कर माधवी पांडेय काफी खुश दिख रही है। माधवी पांडेय ने यूक्रेन वासियो की भी प्रसंसा की और बताया यूक्रेन होने वाली अच्छी पढ़ाई के बारे में भी बताया और कहाँ क्यों आसान नहीं है भारत में महंगाई के वजह से मेडिकल की पढ़ाई करना।
वही माधवी पांडेय के साथ उनका परिवार भी भारत सरकार की पहल से खुश है और बराबर अपनी खुशी जाहिर कर रहे। माधवी पांडेय ने कहाँ यूक्रेन से अपने घर पहुँचने के लिए भारत सरकार की तरफ से सारी सुविधाएं मुहैया करा दी गई थी वही माधवी पांडेय ने कहा यूक्रेन में जो बच्चे फंसे हुए हैं उनके लिए मैं सरकार से निवेदन करती हूं उन्हें सुरक्षित उनके घर वापस बुला लिया जाए क्योंकि वहां हमला बहुत तेज हो रहा है।
यूक्रेन से सकुशल घर वापसी पर माधवी पांडेय के परिवार वालों के साथ साथ नगर पंचायत जरही के आम जनता ने खुशी जाहिर की और माधवी पांडेय के घर वापसी के बाद अनेकों लोगो ने कुशलता जानने माधवी पांडेय पिता मनोज पांडेय के घर पहुँच रहे है।