जरही:-ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन एरिया कमेटी का गठन एसईसीएल भटगांव एरिया किया गयाI जिसकी अध्यक्षता कंपनी उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह के द्वारा की गई I इस मीटिंग में कंपनी उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह के अलावा कंपनी सह सचिव व जोनल सचिव श्री वेदविकास अंजन, कंपनी कोषाध्यक्ष श्री कामेश्वर प्रसाद केसरी एवं कंपनी कार्यकारिणी सदस्य जोनल सह सचिव श्री संजीत कुमार तथा भटगांव एरिया के तमाम माइनिंग स्टाफ उपस्थित हुए कंपनी पदाधिकारियों का स्वागत उपरांत सर्वसहमति से एरिया कमेटी गठित की गयी I जिसमें एरिया अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह एरिया सचिव श्री कामेश्वर प्रसाद केसरी एरिया कोषाध्यक्ष श्री मनोज कांत भगत आईटी सचिव श्री हमा हिमांशु चंद्राकर को चुना गयाI इस टीम में श्री लल्लन दुबे ,विश्वनाथ भगत ,दीपक दास ,जिरंजीवपुरी गोस्वामी ,ऋषि कांत भगत, हर्ष सिंह रावत, ठाकुर लाल मिश्रा ,आशीष श्रीवास्तव, शंकर लाल वर्मा ,सुधीर पटेल, बालेश्वर प्रसाद ,धनंजय धीर, राजीव तब्बू ,संजय बसोर और मुन्ना लाल उराव ,विकास ,संजीव कुमार ,रत्नेश सिंह अमित सिंह यदुनाथ मंडल ,के .आर . पाटिल ,सचिन कुमार शामिल रहे I
ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन का हुआ गठनI
March 09, 2022
Tags
Share to other apps