आल इंडिया डिप्लोमा एंजिनीयर एंड अफ़िशल असोसीएशन बैकुंठपुर क्षेत्र की बैठक हुई सम्पन्नI

आल इंडिया डिप्लोमा एंजिनीयर एंड अफ़िशल असोसीएशन बैकुंठपुर क्षेत्र की बैठक हुई सम्पन्नI

शशि रंजन सिंह


बैकुंठपुर:-आज ALL INDIA DIPLOMA ENGINEERS AND OFFCIAL ASSOCIATION  (AIDEA) की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय बैकुंठपुर में कार्यकारिणी गठन के संबंध में की गईI

कोरिया जिला के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय बैकुंठपुर (AIDEA) की बैठक कार्यकारिणी का गठन बैठक  संबंध में की गई कार्यकारिणी का गठन एवं भविष्य की संरचना तैयार करना I

इस बैठक के मुख्य रूप से जोनल कमेटी सचिव शिवराम तिवारी एवं सहसचिव अमृत महतो एवं संगठन के सचिव

एवं  मीडिया मनीष कुमार उपस्थित थे एवं बैकुंठपुर क्षेत्र से दुलाल महतो मिथिलेश सुनील यादव सुनील पासवान मुकेश कुमार एवं अन्य उपस्थित थे ,इस बैठक में कटकोना क्षेत्र और चरचा उपक्षेत्र कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें कटकोना उपक्षेत्र के अध्यक्ष नीरज कुमार सचिव अमीर हकीम तथा स्वर पर मुकेश कुमार तथा चरचा क्षेत्र  अध्यक्ष संदीप कुमार सचिव सुशील पासवान कोषाध्यक्ष मिथिलेश सभी सदस्यों का चयन सर्व समति से किया गयाI

To Top