@कोरिया//संतोष कुमार।।
आज 07 मार्च 22 को कोरिया महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में लंबित 14% महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कोरिया कलेक्टर महोदय को कोरिया के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी संगठनों ने ज्ञापन सौंप मांगा अपना अधिकार। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त कर्मचारियों /अधिकारियों की निम्न लिखित 2 सूत्री मांग -
1 - लंबित 14% महगाई भत्ता को एरियर सहित तत्काल प्रदान किया जावें।
2 - गृह भाड़ा भत्ता को सातवें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित किया जावें।
3 -राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए ।
मांग पर शासन स्तर से आदेश नहीं होने पर राज्य के समस्त कर्मचारी/ अधिकारी अपनी मांग के समर्थन में शासन को ध्यानाकर्षण हेतु चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। आज 7 मार्च को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री