इस सत्र भी ऑनलाइन परीक्षा, विश्विद्यालय उपलब्ध कराए उत्तरपुस्तिका एवं परीक्षा सामग्री-आज़ाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन...I

इस सत्र भी ऑनलाइन परीक्षा, विश्विद्यालय उपलब्ध कराए उत्तरपुस्तिका एवं परीक्षा सामग्री-आज़ाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन...I

@सरगुजा//अविनाश यादव।।
आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय को ज्ञापन सौंपकर बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आदेश जारी कर साफ कर दिया गया है कि महाविद्यालय में इस सत्र भी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी जिसको लेकर आजाद सेवा संघ के द्वारा मांग ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि
 चुंकि इस वर्ष भी छात्रों से विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण परीक्षा शुल्क लिया गया है, जिसके तहत हमारी मांगे इस प्रकार है :-
विश्वविद्यालय छात्र- छात्राओ को उत्तर पुस्तिका मुफ़्त उपलब्ध कराये! 
छात्र-छात्राओ को महाविद्यालयों मे संकाय (स्ट्रीम) संबंधित विभाग के काउंटर में ही उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाए, तथा उत्तर पुस्तिका उसी काउंटर में जमा ली जाए, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो! 
उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने के दौरान रजिस्टर मे छात्रों का नाम, उनके पिता का नाम लिखा जाना चाहिए, जिससे जो छात्र हैं, उन्हीं को उत्तर पुस्तिका मिल सके! किसी और को नहीं! 
जिस पर उपरोक्त सभी मांगों पर कुल सचिव विनोद एक्का जी के द्वारा आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा और महाविद्यालयों के ही द्वारा छात्रों को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया जाएगा।

इस दौरान संगीता संडे अभिनव चतुर्वेदी हेमा रजक हर्ष गुप्ता अमन सिंह ऋषभ कवट्या प्रतीक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
To Top