CG :- ताली ,थाली, घण्टी, सिटी बजाकर शासन को कोरोना वारियर्स ने जगाने का किया प्रयास...-

CG :- ताली ,थाली, घण्टी, सिटी बजाकर शासन को कोरोना वारियर्स ने जगाने का किया प्रयास...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर है ,ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओ का बुरा हाल है 12 -14 वर्ष के बच्चो का कोविड टीकाकरण सिर्फ 4 प्रतिशत है कारण सिर्फ एक है स्वास्थ्य संयोजको का हड़ताल जी हां आप सही पढ़ रहे है राजधानी के बूढ़ातालाब में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के 15000 स्वास्थ्य संयोजक (स्वास्थ्य कर्मियों) का अनवरत हड़ताल जारी है | स्वास्थ्य संयोजको द्वारा शासन को जगाने अलग अलग तरीके का अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे कुम्भकर्णी नींद से शासन प्रशासन को जगाया जा सके और प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य संयोजको की 6 सूत्रीय मांगों को पूरी करे लेकिन आज हड़ताल के 9 वे दिन भी स्वास्थ्य संयोजको के मांगो पर कोई निर्णय नही लिया गया है जिससे कोरोना काल में जान की बाजी लगाने वाले स्वास्थ्य संयोजको में भारी आक्रोश है और विरोध प्रदर्शन के तौर पर प्रदेश के 15000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक धरना स्थल पर ताली थाली घण्टी बजाकर शासन को जगायेंगे और परमात्मा से सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे |इस सम्बन्ध में बात करने पर प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने कहा कि समय के साथ प्रदर्शन उग्र होता जाएगा क्योंकि कर्मचारियों के धैर्य का बांध टूट गया है प्रांतीय सचिव प्रवीण ढिंढवंशी ने कहा कि जिस समय लोग घरों में रहकर कोरोना भगाने ताली थाली बजा रहे थे उस समय प्रदेश के स्वास्थ्य संयोजक अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो को कोरोना से बचाने संघर्षरत थे लेकिन अब समय आ गया है कि शासन प्रशासन को उसी अंदाज में दे।
यह जानकारी आईटी सेल प्रभारी सुरेश पटेल व सह प्रभारी संतलाल साहू ने दी।

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी हड़ताल में 12-14 साल के बच्चे को टीकाकरण के सूत्रों के हवाले से जानकारी आंकड़े का हाल बदहाल है इस ग्राफ से स्पष्ट है :- 

To Top