CG :- छिलपावन में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले में पहुंचा किसान नेता असवंत तुषार ..कहा खिलाड़ी भावना से उत्तम खेल का परिचय देकर मुकाबला अपने नाम करने पर बधाई...-

CG :- छिलपावन में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले में पहुंचा किसान नेता असवंत तुषार ..कहा खिलाड़ी भावना से उत्तम खेल का परिचय देकर मुकाबला अपने नाम करने पर बधाई...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@महासमुंद
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिलपावन स्वर्गीय घनश्याम पटेल की स्मृति पर न्यू स्टार क्रिकेट क्लब छिलपावन के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी सम्मिलित हुए |  
आयोजक टीम के द्वारा किसान नेता अशवंत तुषार साहू का चंदन गुलाल लगाकर स्वागत किया |
जिसमें क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आये क्रिकेट टीमो ने हिस्सा लिया।
तुषार साहू ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की युवाओं की शक्ति से ही राष्ट्र की निर्माण होती है और खेल में हमारे राष्ट्र का नाम युवाओ द्वारा किया जा रहा है सभी तरह के खेलो के आयोजन में युवाओं की भागीदारी भरपूर होती है और आज युवाओ की टीम किर्केट प्रतियोगिता के महा समर में अपना जौहर दिखा रहा है ।मै सभी खिलाडियों को बहुत बधाई देता हु।
साथ में उपस्थित बबलू कुर्रे ,दिनेश चतुर्वेदी, पोषण साहू, कुमार ध्रुव, युगल हेमू,सुरेश कुमार , मोतीराम, प्रवीण पटेल, खिलेश्वर भूपेंद्र किशोर ,यीशु सिवा, अत्यधिक संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे |
To Top