CG :- वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरना चांदनी चौक के पास एक ट्रेलर गाड़ी के द्वारा एक्सीडेंट हो गया...-

CG :- वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरना चांदनी चौक के पास एक ट्रेलर गाड़ी के द्वारा एक्सीडेंट हो गया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बलरामपुर
वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरना चांदनी चौक के पास एक ट्रेलर गाड़ी के द्वारा एक्सीडेंट हो गया है बताया जा रहा है कि धनेश्वर पिता छात्रधारी आटा पीसवाकर अपने घर जा रहा था इसी दौरान पश्चिम दिशा की ओर से ट्रेलर गाड़ी से भिड़ंत हुआ जिससे धनेश्वर बेहोश हो गया है। धनेश्वर को चिकित्सा के लिए गाड़ी बुक कर इलाज हेतु घटनास्थल से ले जाया गया है। कुछ लोगों ने बताया कि ड्राइवर काफी सूझबूझ के साथ धनेश्वर की जान बचा दी हैं। गाड़ी का स्पीड काफी तेज गति से थी जोकि ड्राइवर ने काफी ब्रेक लिया तत्पश्चात भी धनेश्वर को घटना होने से नहीं बचा पाया।
फिलहाल ऑटो लेकर आ रहे हैं धनेश्वर को काफी चोट भी लगा है जो कि वह बोलचाल नहीं रहा है बेहोश अवस्था में उसे उपचार हेतु प्राइवेट गाड़ी बुक कर हॉस्पिटल ले जाया गया है। घटनास्थल पर गमगीन महान निर्मित था। कुछ लोगों ने तो गाड़ी ड्राइवर को भी कोसते नजर आए।
To Top