CG :- सोनहत क्षेत्र में विचरण करते हुए लगभग चार-पांच किसानों का आंशिक रूप से फसल नष्ट...-

CG :- सोनहत क्षेत्र में विचरण करते हुए लगभग चार-पांच किसानों का आंशिक रूप से फसल नष्ट...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बलरामपुर
रघुनाथ नगर रेंज अंतर्गत सोनहत जो कि हाथी क्षेत्र के रूप में सुर्खियां बटोरने वाला क्षेत्र है जहां कल एक हाथी अपने दल से बिछड़ कर तमोर पिंगला के जंगल से सोनहत क्षेत्र में आ गया है। सोनहत क्षेत्र में विचरण करते हुए लगभग चार-पांच किसानों का आंशिक रूप से फसल भी नष्ट कर दिया है जिसकी जानकारी CNB live news के संवाददाता कमल साहू के पास फोनलाइन के माध्यम से अवगत कराया है जहां बताया गया कि हाथी आए दिन यहां सोनहत जंगल के करीब में बसे गांव सोनहत में हाथियों के कारण काफी हद तक नुकसान होता है। इसकी जानकारी संवाददाता कमल साहू ने जब रेंज के जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि हम इसकी जानकारी अपने सिपाही के माध्यम से करवा रहे हैं और आगे की कार्यवाही जी की जाएगी। रघुनाथनगर रेंज के अंतर्गत आने वाले वहां के सिपाही से जब वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि कागजी कार्यवाही कर लिया गया है और शासन के द्वारा जो वस्तुस्थिति पर्यंत मुआवजा मिलने का आश्वासन भी दे दिया गया है। बाहर हाल सोनहत क्षेत्र हाथियों का क्षेत्र माना जाता है जहां हर वर्ष हाथियों के द्वारा किसानों का फसल बर्बाद कर देते हैं, जो कि किसानों को आर्थिक रूप से संकट का सामना करना पड़ता है।
To Top