@अम्बिकापुर
अम्बिकापुर विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर में सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन दिनांक 02.03.2022 से दिनांक 08.03.2022 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य श्री अमित एक्का सहा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष श्री विजय कुमार शुक्ला, विभागाध्यक्ष सिविल इंजी. तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. व्ही. के. द्विवेदी द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ व्ही. के. द्विवेदी द्वारा अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ व्ही. के द्विवेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं शिविर के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रस्तुत की प्रभारी प्राचार्य श्री अमित एक्का, सहा. प्राध्यापक ने अपने संबोधन में स्वयं सेवकों से ग्रामीणों को शिक्षित करने एवं मुख्य धारा से जोड़ने का आह्वान किया। इसके पश्चात् श्री विजय कुमार शुक्ला, विभागाध्यक्ष सिविल इजी. ने स्वयं सेवकों से ग्रामीणों को शिक्षित करने तथा शिक्षा के महत्व एवं शिक्षा की सार्थक उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो व्यक्ति के व्यवहार तथा आचरण में परिलक्षित हो रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी श्री महिधर दुबे ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य स्वरोजगार, कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। शासकीय उच्चतर माध्यामिक शाला डिंगमा के शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने संबोधन में कहा कि यह गौरव की बात है कि आपके महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया जा रहा है उम्मीद करती हूं कि इस सात दिवसीय शिविर से निश्चित ही ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। इसके पश्चात् स्वयं सेवक प्रियम तिवारी ने राजगीत की संगीतमय प्रस्तुती दी। इसके पश्चात् स्वयं सेवक मौर्य सिंह गजेन्द्र ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ. आर.एन. खरे ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक ललित कुमार, गोपाल कृष्णन, दिनेश साहू, मंयक साहू, अनुराग गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अनिता सिंह एवं अन्य प्राथमिक पाठशाला डिगमा के छात्र-छात्राएं ग्रामीण जन एवं अन्य गणमाननीय नागरिक उपस्थित थे।