CG :- विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन स्वयंसेवकों में काफी उत्साह...-

CG :- विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन स्वयंसेवकों में काफी उत्साह...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@अम्बिकापुर
 02/03/2022 से किया जा रहा है शिविर के पांचवें दिन में निम्न गतिविधियों का आयोजन किया गया :-
सर्वप्रथम शिविर के पांचवे दिन प्रातः काल में स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीके द्विवेदी के निर्देशन में प्रभात फेरी निकाली गई जिसके पश्चात स्वयंसेवक के द्वारा योग प्राणायाम तथा सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा जागरूक रैली का आयोजन सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक किया गया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी दी गई।
स्वयंसेवकों द्वारा वार्ड क्रमांक 07 में जाकर हैंडपंप के आस पास जमी गंदगी को हटाकर सोक्ता निर्माण का कार्य किया गया।एवं ग्राम पंचायत डिगमा में वृक्षारोपण का कार्य उत्साह पूर्वक किया गया।
इसके पश्चात स्वयं सेवक द्वारा 10:00 से 12:00 के मध्य मतदाता जागरूकता रैली तथा बाल श्रम कानून 1986 का ग्रामीणों को रैली निकालकर जागरूक किया गया।तथा कल दिनांक 07/03/2022 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एनएसएस कैंप में किया जाएगा इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.वी.के. द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके पश्चात 2.00 से 4:00 के मध्य बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि श्री अजय गुप्ता जो कि राष्ट्रपति तथा राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित है उन्होंने अपना अनुभव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रश्नोत्तरी के माध्यम से स्वयं सेवकों से प्रश्न पूछ कर पुरस्कार प्रदान किए इसके पश्चात श्री महीधर दुबे ने स्वयंसेवकों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मत के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने की जानकारी प्रदान की। मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा 18 उम्र या उससे अधिक उम्र के नागरिकों को मत देने हेतु स्वयं सेवकों को प्रेरित किया।
इसके पश्चात 6:00 से 8:00 के मध्य राष्ट्रीय सेवा योजना खेल का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

To Top