Balod :- अब बालोद जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे श्री गोवर्धन राम ठाकुर...-

Balod :- अब बालोद जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे श्री गोवर्धन राम ठाकुर...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
आज दिनांक 06.03.2022 को बालोद जिले के नये पुलिस अधीक्षक श्री गोवर्धन राम ठाकुर द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री गोवर्धन राम ठाकुर का स्वागत पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। पदभार ग्रहण के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गोवर्धन राम ठाकुर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई, जिसमें सट्टा / जुआ / अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करने व थानों में लंबित अपराध, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत का निकाल करने, आम लोगों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।
नये पुलिस अधीक्षक श्री गोवर्धन राम ठाकुर बालोद का स्वागत डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, एसडीओपी श्री प्रतीक चुर्तुवेदी, सीएसपी राजहरा श्री मनोज तिर्की, डीएसपी श्री राजेश बागडे, डीएसपी श्री बोनिफॉस एक्का, डीएसपी श्री एस एस मौर्य, रक्षित निरीक्षक श्री एम एस नाग, थाना प्रभारी बालोद श्री मनीष शर्मा, सायबर सेल प्रभारी श्री दिलेश्वर चन्द्रवंशी, अजाक प्रभारी श्री गैंदसिंह ठाकुर, महिला सेल प्रभारी श्रीमति पदमा जगत, यातायात प्रभारी श्री एन के कश्यप, थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा श्री अरुण नेताम, थाना प्रभारी गुण्डरदेही श्री भानु प्रताप साव, थाना प्रभारी अर्जुन्दा श्री कुमार गौरव, थाना प्रभारी गुरूर श्री रोहित मालेकर, थाना प्रभारी देवरी श्री नवीन बोरकर, थाना प्रभारी डौण्डी श्री अनिल ठाकुर, थाना प्रभारी राजहरा श्री टी एस पट्टावी, थाना प्रभारी मंगचुवा श्री दिलीप नाग, थाना प्रभारी रनचिरई श्री यामन देवांगन, थाना प्रभारी सुरेगांव श्री अमित तिवारी, कवंर चौकी प्रभारी श्री कैलाश मरई एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
To Top