CG :- देवभोग डिजिटल सदस्यता वा केंद्र की महंगाई विरोध में सम्मिलित हुई युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गरियाबंद सह प्रभारी सुश्री इंदु वर्मा...-

CG :- देवभोग डिजिटल सदस्यता वा केंद्र की महंगाई विरोध में सम्मिलित हुई युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गरियाबंद सह प्रभारी सुश्री इंदु वर्मा...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@छत्तीसगढ़
पूरे देश मे डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर तेज हो गई है जो 31 मार्च तक चलेगा ऐसे में युवा कांग्रेस प्रदेश की तेज तर्रार नेत्री सचिव एवं गरियाबंद सह प्रभारी इंदु वर्मा अपने प्रभार क्षेत्र सुदूर अंचल रायपुर से सैकड़ों की.मी.दूर देवभोग में डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर बड़ी बैठक किए बैठक के मुख्य आयोजक देवभोग निवासी युवा कांग्रेस प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे के नेतृत्व में संपन्न हुआ मुख्य रूप से क्षेत्रीय दबंग युवा नेता योगेश साहू भी उपस्थित रहे सदस्यता तथा संगठन को लेकर लंबी चर्चा हुई साथ ही गैस खाद्य समान व दैनिक उपयोग करने वाले चीज़ों में जो बेतहासा वृद्धि की जा रही हैं उसके विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारे साथी भाई ,जिला उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा जी,ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,जिला सचिव वासुदेव बीसी,ब्लॉक महामंत्री अरुण सोनवानी,प्रदेश प्रवक्ता तरुण नागेश,रामानुज नेताम, सक्रिय महिला नेत्री रोशनी साहू,सैलेन्द्री,नागेश दीदी जी,युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता दीपक तिवारी,डारेन बघेल,दुर्योधन सोनवानी,नवीन सेन,,nsui के जिला संयोजक छायासन्त बीसी,पुनीत नेताम,मोहम्मद तोहिम, भूपेश बघेल,ओंकार पात्र,धनेश्वर यादव,निशु बघेल, हरिशंकर नागेश,परमे यादव,कोशिश यादव,और सभी सक्रिय युवा काँग्रेस के जाबाज कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
To Top