@अंबिकापुर
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सर्वप्रथम स्वयं सेवकों द्वारा ऋषभ सोनी, अनिमेष सोनी एवं अन्य स्वयंसेवक द्वारा प्रभात फेरी एवं योग कर दिनचर्या की शुरुवात की गई तथा स्वयंसेवक अभिषेक आदिल, हर्ष देशमुख, अभिषेक गुप्ता, दीपक कुमार, नामदेव अन्य द्वारा श्रम दान किया गया। इसके पश्चात स्वयं सेवक राकेश कुमार, विद्यावती प्रजापति, अनुराग पैकरा, हर्ष भगत, रोशनी ग्राम भ्रमण कर घर घर जाकर सर्वे एवं ग्रामीणों को शिविर के बारे में जागरूक किया इसी दौरान एक तरफ ललित कुमार मौर्य सिंह, विशालजीत प्रकाश, आकाश कुजूर, प्रियम एवं नेहा द्वारा नशा मुक्ति के लिए रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागृत किया। उसके पश्चात ललित कुमार, दिनेश कुमार साहू, अभिषेक आदिल, प्रियम तिवारी, हर्ष देशमुख, मयंक साहू, ऋषभ सोनी, भानु प्रताप गंधर्व, मौर्य सिंह गजेंद्र, सभी रोको टोको के अभियान में शामिल हुए। इसके पश्चात पु. मा. विद्यालय डिगमा में छात्र छात्राओं का स्मार्ट क्लास लिया गया। दूसरी पाली में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी. के. द्विवेदी द्वारा किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं शिविर के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रस्तुत की। इसके पश्चात श्रीमती सरस्वती तिवारी और श्रीमती अमृता जायसवाल द्वारा गीत प्रस्तुति की गई। आज के युग के पीढ़ी को जीवन के उद्देश्य उनके कैरयर को लेकर जागरूक किया तथा नशा मुक्ति से भी अपना मत दिया। इसके पश्चात डॉक्टर एस. एन. पाई, जिला एनएसएस अधिकारी सरगुजा, अनिरुद्ध सिंगारे नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़े एक्स यूनिसेफ से जुड़े ममता चौहान मैम द्वारा दीप प्रजीविलित किया गया । डॉक्टर एस. एन. पांडे ने एनएसएस की उपयोगिता एवं शिविर की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दिए। इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन करते हुए स्वयंसेवक अदिती इहरिया, आकांक्षा श्रीवास्तव, भानु प्रताप गंधर्व, अंजली रजक, मौर्य सिंह गजेंद्र के द्वारा एनएसएस गीत गायन की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन भावना यादव, मयंक साहू एवं मौर्य सिंह गजेन्द्र द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक ललित कुमार, हर्ष शर्मा एवं अन्य स्वयं सेवक द्वारा सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन का समापन किया गया। जिसमें प्राथमिक पाठशाला डिगमा के छात्र-छात्राएं ग्रामीण जन एवं अन्य गणमाननीय नागरिक उपस्थित थे।