CG :- देवरतिल्दा में डेरहू राम धीवर के घर छट्ठी का कार्यक्रम में सम्मिलित हुए :- वेदराम मनहरे...-

CG :- देवरतिल्दा में डेरहू राम धीवर के घर छट्ठी का कार्यक्रम में सम्मिलित हुए :- वेदराम मनहरे...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत देवरतिल्दा में डेरहू राम धीवर के घर छट्ठी का कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वेदराम मनहरे (प्रदेश प्रभारी नशा मुक्ति अभियान) बच्चे को सूभ आशीर्वाद दिया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसमे प्रमुख रूप से मिथलेश साहू (सरपंच ग्राम पंचायत परसदा), सोहन साहू (पूर्व सरपंच नकटी कुम्हारी),विष्णु धीवर(पूर्व सरपंच देवरतिल्दा) दुर्गा साहू(पूर्व सरपंच देवर तिल्दा) तोलेन्द्र साहू(सोसल मिडिया शक्ति केंद्र संयोजक समोदा मंडल),निकलकंठ धीवर,ललित साहू,रामकुमार साहू,दूज राम साहू,व सभी लोग उपस्थित थे।
To Top