CG :- घायल कार्यकर्ताओं के घर जाकर गौरीशंकर ने जाना कुशलक्षेम...-

CG :- घायल कार्यकर्ताओं के घर जाकर गौरीशंकर ने जाना कुशलक्षेम...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने संडी मंडल क्षेत्र प्रवास के दरम्यान सड़क दुर्घटना में घायल हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल महामंत्री डॉ डिलेश्वर यादव ग्राम लटेरा के घर जाकर उनका कुशलक्षेम जानकर परिवारजनों को ढांढस बंधाया । तत्पश्चात ग्राम संहड़ा पहुंचकर कार्यालय प्रभारी श्यामू साहू के छोटे भाई के निधन पर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को संबल प्रदान किया । इसी कड़ी में ग्राम वटगन में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु के बीमार पिता से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया । गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा भाजपा पार्टी नहीं एक परिवार है हम सभी को एक दूसरे के सुख दुख में साथ देना चाहिए । किसी के दुख में खड़े रहने से जो आत्मिक शांति मिलती है वह कही नही मिलती है । उनके साथ इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष संडी महेन्द्र साहू, राजू बंजारे, लीलाधर साहू, भीष्मदेव सोनवानी, हिमांशु वर्मा, श्यामू साहू, उमेश यदु, जयंत कुर्रे, खिलेश्वर धृतलहरे, कमलनारायण साहू, देवसिंह ठाकुर, नाथू वर्मा, देवव्रत वर्मा, जनक वर्मा, सालिकराम साहू, कृतराम वर्मा, सोमनाथ बंजारे, पंचराम वर्मा, प्रेमलाल वर्मा, जयभारत कन्नौजे, ऋषिकेश कन्नौजे, डोमार पटेल, कार्तिक राम साहू, परस राम साहू, उत्तम साहू, शिवलाल वर्मा, महेश्वर साहू, राजकुमारी कमल, पंचराम सायतोड़े, रवि साहू, कमलेश साहू, हेमंत साहू, मदन साहू, संजू साहू, राकेश आदिल, विक्की चन्द्राकर, शिवा मनहरे, हरबंश मिरी, बिष्णु पटेल, प्रमोद वर्मा, अंकुश चन्द्राकर, उपस्थित थे ।
To Top