CG :- शिवाजी यूथ क्लब ने मुखबाधिर बच्चो के साथ मनाया होली...-

CG :- शिवाजी यूथ क्लब ने मुखबाधिर बच्चो के साथ मनाया होली...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़
शहर के नेहरू युवा केंद्र के शिवाजी यूथ क्लब और आर्टिस्टिक्स फाउंडेशन के द्वारा होली के अवसर पर प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा ये यूथ क्लब मुखबाधीर बच्चो के स्कूल में जा कर वहा के बच्चो के साथ होली मनाई और मिठाई बाटी गई। इस अवसर पर टिकेश्वर, अजय, कोमल, होमेश, कबीर, हुमेश, अमित और भास्कर उपस्थित थे।
To Top