@राजनांदगांव
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी में 7 दिविसीय मेगा कैंप आयोजित किया गया था जो की 8 मार्च से 14 मार्च तक था इस कैंप को हैंडल करने वाले हमारे co ordinater sir Dr. D S raghuvanshi sir थे , जिसमे यूनिवर्सिटी के लगभग 18 कॉलेज के 120 volunteers आए थे जिसमे हमारे मिनिमाता गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलीटेक्निक राजनांदगांव जिसके प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमति मोनिका दास के नेतृप्त में 5 volunteers हिमांशी यादव , जया साहू , रजनी सिन्हा, निधि पाल,पल्लवी शामिल थे,उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि Dr mk Varma sir, nss officers Dr samrendra sir उपस्थित थे जिन्होंने हमारा मार्ग दर्शन किए । इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास के लिए युवा था , समापन समारोह में मुख्य अतिथि Dr. P. K. Ghosh, UTD Director, CSVTU, Bhilai