CG :- राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी में 7 दिविसीय मेगा कैंप का हुआ आयोजन...-

CG :- राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी में 7 दिविसीय मेगा कैंप का हुआ आयोजन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी में 7 दिविसीय मेगा कैंप आयोजित किया गया था जो की 8 मार्च से 14 मार्च तक था इस कैंप को हैंडल करने वाले हमारे co ordinater sir Dr. D S raghuvanshi sir थे , जिसमे यूनिवर्सिटी के लगभग 18 कॉलेज के 120 volunteers आए थे जिसमे हमारे मिनिमाता गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलीटेक्निक राजनांदगांव जिसके प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमति मोनिका दास के नेतृप्त में 5 volunteers हिमांशी यादव , जया साहू , रजनी सिन्हा, निधि पाल,पल्लवी शामिल थे,उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि Dr mk Varma sir, nss officers Dr samrendra sir उपस्थित थे जिन्होंने हमारा मार्ग दर्शन किए । इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास के लिए युवा था , समापन समारोह में मुख्य अतिथि Dr. P. K. Ghosh, UTD Director, CSVTU, Bhilai
Dr. M. K. Verma, Hon'ble Vice Chancellor, CSVTU, Bhilai Dr. R. P. Agrawal, Programme Coordinator, NSS Hemchand Yadav University Dr. D. S. Raghuwanshi, Programme Coordinator, NSS CSVTU. उपस्थित थे।
To Top