@गजसिंहपुर//पुष्पा भाटी
रेल संघर्ष समिति गजसिंहपुर के द्वारा रेल संबंधित मांगों को लेकर शनिवार को प्रात दस बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना लगाया रेल संघर्ष समिति के सचिव जगदीश यादव ने बताया की यह अनिश्चितकालीन धरना इन मांगों को लेकर लगाया गया है। पैसेंजर गाड़ियों का किराया पुरानी दरों मैं किया जाये बीकानेर से अमृतसर ट्रेन वाया लूप कैनाल पर चलाई जाये गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन की हालत नर्क से बदतर बनी हुई है इसलिए रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण, कोचोवाली व नांदेड़ साहेब जाने वाली सप्ताहिक गाड़ियों का ठहराव रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण सूरतगढ़ से रेवाड़ी तक सीधी ट्रेन एक नंबर पर चलाई जाएं इस मौके पर रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र दुगरिया,चंद्रभान वधवा, जगदेव सिंह, जसवंत सिंह कंग, सुरेश गर्ग,पूर्व पार्षद हरीश चंद्र डागला, प्रेम सैन , डॉक्टर भूपेंद्र प्रकाश शर्मा, मांगीलाल बिश्नोई, व बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।