CG :- युवा रक्तवीर सेवार्थ समूह डोंगरगांव के स्थापना दिवस में 7 वीरांगना सहित 93 लोगो ने किया रक्तदान...-

CG :- युवा रक्तवीर सेवार्थ समूह डोंगरगांव के स्थापना दिवस में 7 वीरांगना सहित 93 लोगो ने किया रक्तदान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव
रक्तदान महादान की अभियान को चलाते हुए युवारक्तवीर सेवार्थ समूह के तृतीय स्थापना दिवस में विशाल रक्तदान शिविर एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 7 वीरांगना सहित 93 लोगो ने रक्तदान किया। 
           इसमे से एक नवीन दम्पत्य जोड़ी श्री मनीष पटेल जी पत्नी श्रीमति विद्या पटेल ने एक साथ रक्तदान किया, साथ ही समूह के मार्गदर्शक श्री नीलमली साहू  ने अपना 35वा रक्तदान अपने बेटी निमिदीता के साथ किया, शिविर में महिला जैन संघठन से दो महिलाएं , पूजा साहू, श्री विद्या भूषण हॉस्पिटल डोंगरगांव से खिलेश्वरी सिन्हा जी के साथ 93 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। साथ ही छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया। आयोजन ग्राम पंचायत अमलीडीह के सरपंच श्री रोशन साहू एवम पूरे ग्राम वासियो के सौजन्य से युवारक्तवीर सेवार्थ समूह द्वारा आयोजन किया गया था जिसके संयोजक/अध्यक्ष गुलशन पटेल, उपाध्यक्ष कोमल चंद्रवंशी, सचिव रूपेंद्र गंगबेर, सहसंयोजक युगल साहू, खोमेश साहू, लीलेस्वर साहू,शिवा पटेल, नूतन पटेल,डिकेश साहू,मधु पटेल ने कार्यक्रम को संचित किया।

                कार्यकम के मुख्य अथिति रहे श्री दालेस्वर साहू जी विधायक डोंगरगांव, अध्यक्षता श्री टिकेश साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव, श्री अंजुम अल्वी, विशिष्ट अतिथि श्री टोमन साहू, श्री देव पटेल, श्री महेश्वर साहू, श्रीमति मोनिका पुरुषोत्तम साहू,श्री लीलेश पटेल, श्री अतुल शोनी, श्री बीरेंद्र साहू के साथ ग्राम में प्रमुख व ग्राम वासी पंच गण उपस्थित रहे। 
                        समूह के संयोजक श्री गुलशन पटेल एवम श्री रोशन साहू ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री टिकेश साहू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए रक्तदाताओं का सम्मान कर उत्साहित किया।
To Top