युवाओं को नशा से दूर रहने और नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक नुकसान के बारे में बताया-विकास कुमार प्रजापति I
February 04, 2022
सूरजपुर-आभियान "सचेत"के तहत हुआ विधिक जागरूकता शिविर-- श्री अशोक कुमार साहू जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सचिव प्रेरणा अहिरे के निर्देशन में ग्राम करंजी में युवाओं के बीच उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 सचेत कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में पैरा लीगल वालंटियर विकास कुमार प्रजापति ने युवाओं को नशा से दूर रहने और नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक नुकसान के बारे में भी बताया और कहा की हम सभी देश के नागरिकों को संविधान में बने हुए मौलिक कर्तव्य का पालन करना चाहिए। और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी बताया।
Tags
Share to other apps