अम्बिकापुर:-- जागरूक युवाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ न्यूज़ LIVE चैनल के जिला संवाददाता अम्बिकापुर सुमित सिंह के नेतृत्व और गायक राज के सहयोग से वही यातायात प्रभारी जय राम व स्टाफ के उपस्थिति में बनारस रोड़ अम्बिकापुर में बंधन झारिया चौक पर लोगो के बीच मास्क वितरण कर लोगो को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया। चौक से गुजरने वाले बिना मास्क वालक सभाी लाेगाें काे मास्क दिया गया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क लगाने की अनिवार्यता को बताया गया। इसके अलावे चौक पर सवारी के इंतजार में खड़े रिक्शा चालक एवं ऑटो चालक को भी मास्क देकर उन्हें मास्क लगाने एवं सवारी को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
सुमित सिंह, गायक राज और यातायात प्रभारी व स्टाफ वही अन्य युवाओं के द्वारा लोगो को मास्क की अनिवार्यता को बताते हुए कहा कि कोविड इंजेक्शन लेने के बाद भी चेहरे पर मास्क लगाना तथा दो गज की दूरी आवश्यक है वही कहा की अगर कोरोना को हराना है तो सरकार के निर्देशित गाइड लाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी के साथ मास्क अवश्य लगाना होगा तभी हम अपने और परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं।
यातायात प्रभारी जयराम ने भी बगैर मास्क सड़क से गुजरने वाले हर शख्स को रोककर उन्हें मास्क पहनाते हुए औरों को भी मास्क लगाने के लिए जागरूक करने का आग्रह किया।
मौके पर सुरेश सिंह खनिज जांच नाका, अजय कुमार ठाकुर, नर सिंह बहादुर आदि उपस्थित रहे।