छत्तीसगढ़ यादव (ठेठवार) समाज सिरपुर राज के वार्षिक अधिवेशन व पदाधिकारियों का हुवा मनोनयन...I

छत्तीसगढ़ यादव (ठेठवार) समाज सिरपुर राज के वार्षिक अधिवेशन व पदाधिकारियों का हुवा मनोनयन...I

@आरंग//अविनाश यादव।।
19 फरवरी को छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज सिरपुर राज के वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुवा वही सिरपुर राज के सचिव कृष्ण कुमार यादव ने आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत की।वही पूर्व राज अध्यक्ष मोहन यादव ने संगठन के कार्यकाल पूर्ण होने पर आगामी चुनाव के लिए प्रस्ताव रखा वही ग्राम मोहमेला में सम्पन्न हुवा वही मोहन यादव मोहमेला को सर्वसम्मति से सिरपुर राज के अध्यक्ष बनाया गया,उपाध्यक्ष देवीदयाल यादव गुल्लू,कोसाध्यछ तुलेश्वर(रानू) यादवअछोला,सचिव कृष्ण कुमार यादव गुल्लू को बनाया गया।

साथ ही साथ युवा प्रकोष्ट यादव ठेठवार समाज सिरपुर राज के गठन हुवा जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष तेजराम यादव गुल्लू,उपाध्यक्ष चेतन यादव,ओमकार यदु,योगेश यादव कोसाध्यछ डायमंड यादव पीढ़ी, सचिव अशोक यादव गुल्लू,सहसचिव लिकेश्वर यादव मोहमेला,संरक्षकद्वय मोहन यादवअछोला-पुनीत राम यादव पीढ़ी को मनोनीत किया गया।

वही अपने उद्बोधन में राजिम महासभा के पूर्व प्रांताध्यक्ष राजू यादव ने समाज में शिक्षा को जोर देते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें।
वही अपने उद्बोधन में राजिम महासभा के महासचिव समलिया यादव ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में यादव समाज को एकता के सूत्र में बांधकर एक नए कीर्तिमान स्थापित करना है। और समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमे कहा कि सामाजिक एकता के विषय में चिंतन मनन करना जरूरी है ।

उक्त कार्यक्रम में समलिया यादव,हीरा याद,गजानंद यादव,माहितोष यादव,गौकरण यदु,संतोष यादव,फेरु राम यादव,हुमन यादव,भुरवा यादव,मोहन यादव,आदि समाज के लोग मौजूद रहे।
To Top