CG :- लंबे समय के बाद अब खुला प्रयास आवासीय विद्यालय अंबिकापुर...-

CG :- लंबे समय के बाद अब खुला प्रयास आवासीय विद्यालय अंबिकापुर...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@अंबिकापुर//कमल साहू 
अंबिकापुर आवासीय प्रयास विद्यालय में छात्रावास एवं अध्ययन हेतु बालक-बालिकाओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव हेतु पूरी व्यवस्था के साथ आज 20 फरवरी 2022 को विद्यालय आने कि सूचना दे दिया गया है। प्रयास आवासीय विद्यालय के प्राचार्य ओ. पी. साहू एवं अधीक्षिका भारती सिंह ने बच्चों को कोरोना "कोविड 19" गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्रावास में रहने एवं अध्ययन-अध्यापन की जानकारियां दे दी गई है। 
 कोरोना संक्रमण के कारण रोकथाम के लिए कई तरह के शासन के द्वारा पाबंदियां लगाई गई थी, जिसमें धारा 144 मुख्य रूप से था, जो कि कोविड-19 के नियमों का पालन करना था। अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस के लक्षण, मरीजों की संख्या तथा मौतों की संख्या में कमी होने के कारण शासन ने संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए सभी संस्थाएं धीरे-धीरे सुचारू रूप से पालन करते हुए खोले जाने का अनुमति दे दिया गया है। वही स्कूल छात्रावास संस्थाएं बहुत दिनों से बंद होने के बाद अब धीरे धीरे नियमों का सख्ती से पालन करते हुए सुचारू ढंग से नियमित खोला जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर प्रयास आवासीय विद्यालय में इसके पूर्व में ऑनलाइन क्लासेस हो रही थीं, परंतु अब विद्यालय आकर ऑफलाइन क्लास की सुविधाएं दे दी गई है। जिसके संबंध में प्राचार्य ओपी साहू तथा अधीक्षिका भारती सिंह ने बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना देकर विद्यालय प्रांगण में सुव्यवस्थित छात्रावास में रहकर अध्ययन हेतु सूचना दिया गया है ताकि बच्चे आकर अपनी लगन से पढ़ाई कर सकें।
वहीं दूसरी तरफ कई अभिभावकों में प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन को लेकर खुशी के मारे आंखों में आंसू छलकते नजर आए तथा कुछ अभिभावकों ने तो बच्चों को विद्यालय में छोड़कर आने में काफी सूनापन का महसूस करते हुए अकेलापन का संवेदना प्रकट होता देखने को मिला।
To Top