CG :- करणी कृपा पावर प्लांट के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में पहुंचा :- किसान नेता अशवन्त तुषार साहू...-

CG :- करणी कृपा पावर प्लांट के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में पहुंचा :- किसान नेता अशवन्त तुषार साहू...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@महासमुन्द
 विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कौवाझर खैरझिटी मध्य लगने वाले करणी कृपा पावर प्लांट के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में पहुंचा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू उन्होंने अपने उद्बोधन
 में कहा प्रस्तावित करनी कृपया पावर प्लांट उद्योग के प्रदूषण से तुमगांव क्षेत्र के दर्जनों गांव के कृषि जल जमीन जंगल जलवायु जनहित की बर्बादी से बचाने एवं कोडारबांध का पानी उद्योग को देने से 60 गांव की खुशहाली की तबाही से बचाने के लिए तुमगांव सिरपुर क्षेत्र के हजारों के किसानों ने संकल्प लिया कि इस उद्योग मे कोडार का पानी नहीं देने और कृषि भूमि की प्रस्तावित निरस्त करने के लिए छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कौवाझर में 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे, के ,पी चंद्राकर, चैनु साहू ,मोती साहू, अजय यादव, मुन्ना साहू, नारायण साहू ,उदय चंद्राकार, डेविड चंद्राकर, नंद किशोर यादव, बोधराम यादव, जीवन साहू, जगदीश सिंह ठाकुर, रमेश पटेल, श्रीधर , नंदलाल पटेल, ,तारेंद्र यादव, लखन ध्रुव ,दुर्ग पटेल,ओम प्रकाश साहू, मोहन लाल साहू, साधना ध्रुव,आनंद मानिकपुरी, जोगेश्वरी साहू, सुमन साहू, वेदराम यादव, लीलाधर पटेल, महेंद्र पटेल, अत्यधिक संख्या में आसपास के ग्रामीणों व महिला शक्ति उपस्थित रहे |
To Top