CG :- स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ ने मीडिया और प्रचार प्रसार को मजबूत कर अपनी मांग को तेज करने पदाधिकारियों का किया चयन ...-

CG :- स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ ने मीडिया और प्रचार प्रसार को मजबूत कर अपनी मांग को तेज करने पदाधिकारियों का किया चयन ...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष के अनुमोदन से प्रांतीय सचिव ने प्रदेश में तीन नए पद सृजन कर पदाधिकारी का चयन किया है जिसमे अपनी मांग को आगामी दिनों में मजबूती से शासन के समक्ष रखने हेतु मीडिया और प्रचार प्रसार को गति देने प्रांत आई टी सेल प्रभारी और दो सहायक प्रभारी नियुक्त किया है जिसमे श्री सुरेश पटेल को प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी और श्री संत साहू एवम् श्री अशोक नाग को सह प्रभारी का पद के लिए चयनित किया गया है जिससे स्वास्थ्य संगठन में आगामी दिवस में मजबूती से अपनी मांग को लेकर आगे बढ़ने और ग्रेड पे संशोधन को नई दिशा मिलने की संभावना है ।
To Top