@छत्तीसगढ़
गुण्डरदेही विधायक तथा संसदीय सचिव कुँवरसिंह निषाद के द्वारा प्रथम हॉस्पिटैलिटी प्रशिक्षण केंद्र सोमनी, राजनादगांव स्टूडेंट्स को NOC तथा ऑफर लेटर वितरण किया गया, इसमे गुण्डरदेही, डोंगरगांव, लोहरा, अर्जुन्दा के आसपास 9 छात्र शामिल हुये।
ऑनलाइन प्रशिक्षण के बाद जॉब छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा और प्रथम विगत 2007 से कार्य कर रही है, बालोद जिले में समर कैंप, सेंकड चान्स, दसवीं के ओपन परीक्षा की तैयारी, असर सर्वे और व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत विभिन्न कोर्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। प्रथम हॉस्पिटैलिटी सोमनी, केंद्र प्रमुख सुभाष डोंगरे ने बताया कि कौशल उन्नयन तहत हॉस्पिटैलिटी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें स्टूडेंट्स घर से ज़ूम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, आवश्यकता नुसार घर मे प्रैक्टिकल तथा ऑन जॉब ट्रेनिंग हॉटल में कर रहे है, प्लेसमेंट स्टूडेंट्स का छत्तीसगढ़ में दुर्ग, भिलाई में 7000 रुपये सैलरी मिल रहा है और आवास-भोजन की सुविधा मिल रही है।
विधायक ने छात्र के परिवार के बारे में चर्चा की, जिसमे उनके परिवार के स्थिती, वर्तमान स्टूडेंट्स जॉब प्लेसमेंट के बारे में जानकारी ली।
इस कार्य मे धनेश्वर साहू, रामप्रवेश कुमार, आलोक कुमार, रेखलाल कौशिक का विशेष सहयोग रहा। चितेश्वरी, चंद्रिका, कीर्ति, सूर्यकान्त, पदमा, पूर्णिमा, शुभम, भूपेंद्र,आदि छात्र उपस्थित रहे।