@संडी
भाजपा मंडल संडी का नियमित मासिक बैठक भाजपा कार्यालय संडी बंगला में मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । भारत माता की पूजा अर्चना के बाद प्रारम्भ हुए बैठक को मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत धर्म एवं आस्था का देश है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारतवर्ष को एकता के सूत्र में पिरोते हुए अयोध्या में श्रीराम का भब्य मंदिर का निर्माण कर भारतीय संस्कृति एवं धर्म को जीवंत रखने का काम कर रही है । जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की तुलना करते हुए कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने और छलने का काम कर रही है । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने पार्टी संगठन के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी एप्प के माध्यम से माइक्रो डोनेशन करना है तथा आगामी 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि के दिन आजीवन सदस्यता निधि अभियान का शुरूवात करना है । बैठक को मंडल महामंत्री पप्पू वर्मा, पलारी मंडल किसान मोर्चा महामंत्री गोविंद वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक, मंडल कोषाध्यक्ष मिथलेश साहू ने भी संबोधित किया । बैठक का संचालन मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे ने तथा आभार प्रदर्शन प्रचार प्रसार मंत्री ओमप्रकाश वर्मा ने किया । बैठक में ग्राम जारा के 11 युवा रामप्रसाद धीवर, प्रमोद तिवारी, गुलशन ध्रुव, विकास वर्मा, हेमंत तिवारी, लोमेश ध्रुव, राजेन्द्र वर्मा, गोविंद निर्मलकर, मोहन निर्मलकर, दिलीप धीवर, दौलत राम साहू ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंडल संयोजक सुधेराम वर्मा एवं बूथ अध्यक्ष तारेश परगनिहा के नेतृत्व में भाजपा में प्रवेश किया जिसे वरिष्ठजनों ने गुलाल लगाकर स्वागत करते हुए बधाई दिया । इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष पुनीत वर्मा, भगत वर्मा, गंगाराम साहू, श्यामू साहू, लीलाधर साहू, नंद जायसवाल, मुकेश साहू, खिलेन्द्र साहू, संतोष वर्मा, रामूसिंह चक्रधारी, सुनीता मनहरे, किसन मनहरे, जयभारत कन्नौजे, ऋषिकेश कन्नौजे, घनश्याम वर्मा, तारेश परगनिहा, पुनीत वर्मा, डाकेश्वर वर्मा, धनसाय पटेल, सुरेन्द्र वर्मा, अभयराम निषाद, झुमुकलाल साहू, रामकिसुन साहू, इतवारी वर्मा, भानसिंह ध्रुव, संतोष मारकण्डेय, विजय जांगड़े, जितेन्द्र ध्रुव, ओमप्रकाश धीवर, कुमार वर्मा, रूपेन्द्र साहू उपस्थित थे।