@बालोद
दोस्तो आज कल के युवा तकनीकी रूप से दक्ष है , सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दोस्ती ,अकेला पन दूर करने के लिए घंटो इंटरनेट पर समय बिताना , आन लाइन डेटिंग करना ,आज के यूवाओ के दिनचर्या में शामिल है।
ठगी का तरीका
ऑन लाइन डेटिंग के माध्यम से हरासमेंट व साइबर ठगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है आनलाइन डेटिंग साइट्स या ऍप्लिकेसन के माध्यम से लोगो टारगेट किया जाता है ,इंटरनेट पर उपलब्ध ऑनलाइन डेटिंग ऍप्लिकेसन को इंस्टाल करने के बाद ये ऍप्लिकेसन आपके मोबाइल से डेटा एक्सेस की परमिशन मांगते है ,आपका संपर्क नम्बर आईडी प्रोफाइल ली जाती है !
व्यक्तिगत ,जानकारी लेकर मोबाइल से डेटा चुराकर आपको आर्थिक धोखाधढ़ी का शिकार बनाते है।
आपको अज्ञात महिलाओ द्वारा फोन कॉल /वेडियो काल करके वेडियो रिकार्ड करके आपके वेडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ,पैसे मांगे जाते है ।
हाल में कॉल करके अश्लील वीडियो बनाकर एक्सटॉर्शन के मामले ज्यादातर हुए है।
कई राज्यो में व्यक्तिगत मुलाकात हेतु बुलाकर मारपीट ,अपरहण की घटनाये भी हुई है।।
क्या करें :-
किसी भी प्रकार के ऑनलाइन डेटिंग साइट्स की सेवा लेने से एवम ऍप्लिकेसन को इंस्टाल करने से बचना चाहिए।
इनसे व्यक्ति गत ,गोपनीय जानकारी साझा न करें।
इनसे मिलने से बचें।
यदि इस प्रकार के किसी घटना का शिकार हुए हो तो दबाव में आकर इनको पैसे न दे ।तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल से संपर्क करें।