@रायपुर
मासिक बैठक कार्यकर्ताओं के विचार को साझा करने का सर्वोच्च मंच ।
भाजपा मंडल संडी का नियमित मासिक बैठक भाजपा कार्यालय संडी बंगला में सोमवार को मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । भारत माता की पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुए बैठक को मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा भाजपा मंडल संडी की यह विशेष परंपरा है कि बिना सूचना के हर माह की तीन तारीख को नियमित मासिक बैठक आयोजित किया जाता है । इस बैठक में भाग लेकर कार्यकर्ता अपने विचार एवं सुझाव देकर पार्टी संगठन को मजबूत करने में अपना अहम भूमिका निभाता है । मासिक बैठक कार्यकर्ताओं के विचार को साझा करने का सर्वोच्च मंच है । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कार्यकर्ताओं को नए साल की बधाई देते हुए आगे कहा आप सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता है, सभी को दायित्व मिला हुआ है । शिकायतों को छोड़कर पार्टी रूपी परिवार में हम सभी एक दूसरे का हाथ थाम लेंगे तो कांग्रेस की दोगली सरकार के असली चेहरा को जनता को दिखाने में कामयाब हो पाएंगे । भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा झूठी वादे कर सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार लगातार कभी धान खरीदी के नाम पर, कभी बारदाने के नाम पर, कभी शराबबंदी के नाम पर, कभी धर्मांतरण के नाम पर नया नया शिगूफा अपना कर किसानों एवं आम जनता को ठगने और छलने का काम कर रही है । तो दूसरी ओर केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नित नए कड़े फैसले लेकर अपने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव, गरीब, किसान के जीवन स्तर को ऊंचा उठा कर सक्षम बना रही है । बैठक को पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष हुलाश वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक, मंडल कोषाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश साहू ने भी संबोधित किया । कार्यकर्ताओं से विचार एवं सुझाव भी आमंत्रित किया गया । बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का कार्यालय प्रभारी श्यामू साहू ने गुलाल लगाकर स्वागत किया । बैठक का संचालन मंडल महामंत्री पप्पू वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री विजय कोशले ने किया । इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष पुनीत वर्मा, सुधेराम वर्मा, जगत फेकर, भगत वर्मा, उमेश यदु, लीलाधर साहू, प्रेमलाल फेकर, गोपाला वर्मा, गजेन्द्र कश्यप, बरातू साहू, संतराम वर्मा, डिलेश्वर यादव, मुकेश साहू, डुलेश्वर वर्मा, महेन्द्र चेरियन, गायत्री शर्मा, दुर्गा वर्मा, मधु वर्मा, लता साहू, द्रौपदी चन्द्राकर, रेणुका साहू, सावित्री वर्मा, गायत्री यदु, सालिकराम साहू, यशवंत तिवारी, गोकुल चन्द्राकर, धनसाय पटेल, शरत पटेल, अशोक साहू, राजकुमार बंजारे, शिवप्रसाद वर्मा, पंचराम सायतोड़े, हुलाश बंजारे, लीलाधर साहू, विक्की चन्द्राकर, कमलनारायण चन्द्राकर, कौशल साहू, घनश्याम वर्मा, देवप्रसाद चंद्रवंशी, हुलाश बंजारे, मुरलीधर यादव, रामूसिंह चक्रधारी, लीलक साहू, हरिशंकर निषाद, मोहन निषाद, मोतिदास पटेल, देवप्रसाद राजपूत, उमाशंकर वर्मा, प्रेमलाल सेन, संतराम साहू, वरुण वर्मा, धनेश्वर यादव, भूपेन्द्र यादव, सेवक साहू, कार्तिक देवांगन, सालिक धुरंधर, मयाराम साहू, मन्नूलाल साहू, रामकिसुन साहू, गंगाराम साहू, गजेन्द्र वर्मा, शंभूलाल वर्मा, मनमोहन साहू, राजेश कुमार उपस्थित थे।