CG :- गंगाजल की सौगंध खाने वाली सरकार छत्तीसगढ़ को शराब की समुंदर में डूबा कर ही दम लेगी :- महेंद्र साहू

CG :- गंगाजल की सौगंध खाने वाली सरकार छत्तीसगढ़ को शराब की समुंदर में डूबा कर ही दम लेगी :- महेंद्र साहू

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बलौदाबाजार
साहू समाज राजनीतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू के साथ रजक समाज महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक ने छत्तीसगढ़ सरकार की आबकारी नीति का अध्ययन करने पहुंची झारखंड सरकार के मद्देनजर देश के सामने मॉडल बनने और इस आबकारी नीति को मॉडल के रूप में अपनाकर झारखंड राज्य में आगामी वित्तीय वर्ष में लागू किये जाने के मामले पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए कहा कि कभी प्रदेश के स्वच्छता, लोक संस्कृति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्मार्ट कार्ड जैसी योजनाओं के अध्ययन के लिए देश के विभिन्न प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल भाजपा की तत्कालीन सरकार के शासनकाल में छत्तीसगढ़ आया करते थे । आज इस कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को शराब वाले राज्य की पहचान देकर प्रदेश का सिर शर्म से झुका दिया है । उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी से होने वाली मौतों की आड़ लेकर शराबबंदी की वादा से मुकरने वाली कांग्रेस सरकार अवैध शराब बिक्री को बढ़ावा देते हुए कोरोनाकाल के भयावह दौर में भी शराब की ऑनलाइन बिक्री के साथ होम डिलीवरी कर शराब को घर घर परोसने का काम किया । यही नही शराब की ओव्हररेट बिक्री कर राज्य सरकार करोड़ो रूपये की घपला कर अपना जेब भरने का काम कर रही है । नेता द्वय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गंगाजल की सौगंध खाकर शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को शराब की समुंदर में डूबा कर ही दम लेगी ।
To Top